Aashiqui

आशिकी फिल्म, शुरुआत में एक म्यूजिक एल्बम थी जिसे संगीत के जौहरी गुलशन कुमार “चाहत” के नाम से बना रहे थे। फिर एक दिन महेश भट्ट ने इस एल्बम को सुना और इसे फिल्म के रूप में बनाने का सुझाव रखा और अंततः एक low budget फिल्म बनायीं गयी जिसकी लागत मात्र 20 लाख थी। ये ऐसी फिल्म थी जिसकी कहानी गानों के हिसाब से लिखी गयी थी। जैसे की उम्मीद की जा रही थी फिल्म ने शुरूआती दिनों में खास बिज़नेस नहीं किया। समीक्षकों ने इसे फ्लॉप कहना शुरू कर दिया। मगर भट्ट साहब को अब भी अपने फैसले पर यकीन था। विश्वास की जीत हुयी धीरे -धीरे फिल्म के गाने लोगों के जुबान पर चढ़ने लगे। तीसरे सप्ताह के आते-आते दर्शकों ने अपना रुख सिनेमा हॉल की तरफ करना शुरू कर दिया और इसे भारत की आल टाइम ब्लॉकबस्टर बना दिया और 20 लाख की फिल्म ने 5 करोड़ के लगभग बिज़नेस किया। जो एक मील का पत्थर था। फिल्म के 2,00,00,000 म्यूजिक एल्बम बिके जो रिकॉर्ड आज तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ पायी है। उस साल के म्यूजिक के सारे फिल्म फेयर अवार्ड इसी की झोली में गए थे और शुरुआत हुयी कुमार सानु, अनुराधा पौंडवाल, नदीम-श्रवण, समीर युग की । वैसे जाते जाते एक बात और कहूंगा फिल्म में राहुल रॉय के लिए आदित्य पंचोली ने डबिंग की थी। तो “धीरे-धीरे से”, “नज़र के सामने”, देखिये “दिल का आलम” बदल जायेगा और आप कह देंगे “बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए” क्योंकि “तू मेरी ज़िन्दगी है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *